अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के अंतर्गत विधि विभाग (Law Department) की नयी कार्यकारिणी का गठन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। संगठन की व्यापक प्रक्रिया और कार्यकर्ताओं से विस्तृत संवाद के पश्चात यह कार्यकारिणी घोषित की गई। नई टीम को छात्र हित, शैक्षणिक उन्नयन और संगठनात्मक कार्यों को और मजबूत बनाने का दायित्व सौंपा गया है।
घोषित कार्यकारिणी में अंकुश वर्मा को विधि विभाग इकाई अध्यक्ष तथा दिवांशु को विधि विभाग इकाई सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई। संगठन ने दोनों पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे परिषद की विचारधारा, छात्र सेवा और संगठनात्मक अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए विभाग में सक्रिय नेतृत्व प्रदान करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया कि नई कार्यकारिणी का गठन छात्रों की समस्याओं के समाधान, शैक्षणिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण और विभागीय गतिविधियों के संवर्धन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। परिषद का उद्देश्य विभाग में एक बेहतर, जागरूक और सकारात्मक शैक्षणिक माहौल तैयार करना है, जिसमें छात्र न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करें बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति भी जागरूक बनें।
घोषणा के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि नवगठित इकाई विभाग के हित में महत्वपूर्ण योगदान देगी। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि नई कार्यकारिणी संगठन की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए छात्र हित में प्रभावी, निष्पक्ष और निरंतर कार्य करेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई, नव नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के प्रति उनके समर्पण, निष्ठा और नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देती है और उनके सफल कार्यकाल की कामना करती है।






