सबकी खबर , पैनी नज़र

Anupama Update anuj anupama cozy BTS Photos viral | Anupama Update: अनुज-अनुपमा के प्यार भरे पल आए सामने, BTS Photos देख पूरी होगी फैंस की दिली तमन्ना

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. इस नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने आखिरकार हाथ मिला ही लिया है. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आखिर अनुज और अनुपमा को अकेले में वक्त बिताने का मौका जो मिलने वाला है. दोनों साथ में मुंबई जाने वाले हैं और आगे-आगे बहुत कुछ नया होने वाला है. 

अनुज – अनुपमा की BTS तस्वीरें वायरल

इसी के साथ ही अनुज-अनुपमा (Anuj-Anupama) के प्यार भरे पलों की तस्वीरें सामने आई हैं. इन BTS तस्वीरों को देखने के बाद फैंस खूब एक्साइटेड होने वाले हैं. इन तस्वीरो में अनुपमा और अनुज साथ में फलाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं. अनुज और अनुपमा दोनों ही खूब एक्साइटेड लग रहे हैं. अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के साथ काफी सहज लग रहे हैं. दोनों के बीच का गहरा रिश्ता इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा हैं. 

अनुपमा – अनुज दिखेंगे काफी क्लोज

अनुपमा (Anupama) इन BTS तस्वीरों में अनुज का कोट अपने ऊपर डाले नजर आ रही है. वहीं कुछ तस्वीरों में वो प्यार भरी निगाहों से अनुज को देख रही है तो कुछ में अनुज उसे प्यार से सोते हुए देख रहा है. अनुपमा और अनुज एक-दूसरे से बाते करते भी दिख रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में एक्साइटेड अनुपमा अपना बोर्डिंग पास दिखा रही है. जैसे ही फ्लाइट अहमदाबाद से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी अनुपमा काफी एक्साइटेड हो जाएगी. अपनी जिदंगी की पहली फ्लाइट को अनुपमा काफी इन्जॉय करेगी.

कोई वर्णन उपलब्ध नहीं है.

अनुपमा भरेगी पहली उड़ान

फ्लाइट में डरी हुई अनुपमा (Anupama) उड़ान के वक्त अनुज का हाथ पकड़ लेगी.  अनुज अनुपमा की ये ट्रिप अब तक की सबसे अच्छी ट्रिप होने वाली है. वहीं अनुज, अनुपमा को बगल में बैठा देख बहुत खुश है. इसके साथ ही वो थोड़ा परेशान भी होगा कि इस ट्रिप की वजह से अनुपमा को क्या कुछ सहना पड़ेगा. इस दौरान अनुपमा अनुज को बताएगी कि उसके दो ख्बाव है, जिसमें से एक फ्लाइट में बैठना जो पूरा हो गया. वहीं दूसरा समुद्र देखना है. ऐसे में हो सकता है कि अनुपमा का ये सपना भी अनुज पूरा कर दे. उम्मीद की जा रही है कि दोनों साथ में समुंद्र किनारे मस्ती करते नजर आ सकते हैं.  ऐसे में आगे क्या होता है, ये देखना दिलचल्प होने वाला है.

ये भी पढ़ें: तारक मेहता की सोनू को इस वजह से किया गया भयंकर ट्रोल, Photo देख भिड़े क्या टप्पू भी होगा Shock!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment