सबकी खबर , पैनी नज़र

Anupama’s dam of patience is broken, Vanraj will be reprimanded in front of Anuj | टूट गया Anupama के सब्र का बांध, अनुज के सामने ही धोएगी वनराज की इज्जत

नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) स्टारर डेली सोप ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों हर दिन नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. शो की लीड कैरेक्टर हर दिन अपनी जिंदगी की नई मुश्किलों से जूझते हुए आगे बढ़ रही है. एक ओर वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर उसका एक्स हसबैंड वनराज (Shudhanshu Pandey) उसके चरित्र पर उंगली उठा रहा है. लेकिन आज के शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देखकर अनुपमा के फैंस को भरोसा नहीं होगा. क्योंकि ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में अनुपमा के सब्र का बांध टूटने वाला है. 

अनुपमा ने अनुज के सामने ही धो ड़ाली वनराज की इज्जत 

दरअसल, बीते एपिसोड में हमने देखा कि अनुज और वनराज (Sudhanshu Pandey) एक-दूसरे से नशे की हालत में बात करते हैं. अनुज (Anuj Kapadia), वनराज के सामने अपने दिल के जज्बात कह देता है. वह उसे बताता है कि कैसे वह लगातार 26 साल से अनुपमा को प्यार करता है. इसी बीच काव्या जबरन वनराज को वहां से रूम में ले जाती है और अनुपमा, अनुज को उसके रूम में ले जाती है, दही खिलाती है. वहीं अगली सुबह वनराज दोनों के साथ में रात बिताने पर तंज कसता है. लेकिन इस बार अनुपमा के बर्दाश्त करने की क्षमता जवाब दे जाएगी. वह अनुज के सामने ही वनराज की इज्जत धो देगी. 

पुरानी बात सुनाकर, दिखाएगी आइना

वनराज का ताना सुनकर अनुपमा को काफी गुस्सा आ जाता है. वह कहेगी, ‘मिस्टर शाह आप मुझे अपने ऑफिस की पार्टी में नहीं ले जाते थे क्योंकि आपको मेरे हाथों से मसालों की बदबू आती थी. लेकिन आपकी बातों से बदबू आती है, विचारों से बदबू आती है, घटिया सोच और ओछेपन की बदबू. इसलिए मेहरबानी करके मेरे काम की जगह से दूर ही रहिएगा.’ इस बात को सुनकर वनराज के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती हैं, काव्या का भी चेहरा नीचे लटक जाता है. 

राखी दवे के मुंह पर मारेगी चेक

वहीं दूसरी ओर एक और नई मुसीबत अहमदाबाद में उसका इंतजार कर रही है. उसकी समधन राखी दवे उसके इंतजार में घर पर बा के साथ है. ऐसे में राखी बा से बद्तमीजी करगी. उसी समय अनुपमा घर में एंट्री लेगी. उसे ये सब देखकर गुस्सा आएगा और वह राखी के मुंह पर चेक मार देगी. 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 15: शो में हुई इस पॉपुलर एक्टर की एंट्री, अब होगा असली ‘महायुद्ध’ 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment