खालिस्तान समर्थकों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाएँ: वीरेश शांडिल्य
हिमाचल के सीएम व डीजीपी से मुलाक़ात करेंगे वीरेश शांडिल्य
नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के नालागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के पास गुरुवार को हुए विस्फोट की गंभीर घटना के बाद एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पंजाब सॉवरेनिटी अलायंस द्वारा लिए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हैं।घटनास्थल पर मौजूद रहते हुए वीरेश शांडिल्य ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खालिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा देश की शांति, कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय एकता को चुनौती देने वाली किसी भी साज़िश को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंक के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई ज़रूरी है। शांडिल्य ने कहा इस हमले की जाँच हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में या एनआईए से करवाई जाएँ । शांडिल्य ने कहा इस तरह की घटनाएँ स्थानीय नहीं बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है । शांडिल्य ने कहा इन घटनाओं को हल्के में लेना गंभीर साबित हो सकता है । उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि हिमाचल प्रदेश जैसे शांत राज्यों में आतंक की जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाए तथा दोषियों को कानून के तहत कड़ी सज़ा मिले। शांडिल्य ने कहा वह इस बारे हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व डीजीपी हिमाचल से मुलाकात करेंगे । एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया देश की सुरक्षा, अखंडता और नागरिकों की जान की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा है।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बब्बर खालसा आतंकी संगठन के खिलाफ उनकी मुहिम दो दशकों से चल रही है । पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे बब्बर खालसा के आतंकी जगतार हवारा, परमजीत भ्योरा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के लिए और बुडैल जेल ब्रेक मामले में सीबीआई जांच के लिए और जरनैल सिंह भिंडरावाला का पंजाब में बिक रहे साहित्य के खिलाफ हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर कर चुके हैं जिस पर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कई महत्वपूर्ण आदेश पारित किए हुए है शांडिल्य ने कहा शरीर में खून के अंतिम कतरे तक उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी ।वीरेश शांडिल्य ने बताया कि खालिस्तानी समर्थक उन्हें भी जान से मारने की धमकियाँ देते है और कई आरोपी गिरफ़्तार भी हुए है । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ अदालत में बब्बर खालसा के आतंकियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी तक दी थी पर वह किसी गीदड़भभकी से नहीं डरते। उन्होंने कहा हिमाचल के युवाओं को भगत सिंह की तरह आगे आना चाहिए और ऐसी आतंकी गतिविधियों के खिलाफ जनआंदोलन तैयार करना चाहिए।







