*राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे मुख्य अतिथि*
शिमला 20 नवंबर । भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग (IA&AD) द्वारा कल 21 नवंबर से लेखा सप्ताह (ऑडिट वीक) का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल होंगे।
ऑडिट वीक 2025 का उद्घाटन समारोह शिमला के गॉर्टन कैसल भवन परिसर (ए.जी. कार्यालय) में सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा।।
ऑडिट वीक 2025 का आयोजन विभाग की राष्ट्रीय लेखा एवं लेखा परीक्षा अकादमी, प्रधान महालेखाकार (ऑडिट) और प्रधान महालेखाकार (लेखांकन एवं अनुश्रवण) द्वारा किया जा रहा है।
Post Views: 3






