नई दिल्ली: ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) समय के साथ काफी ग्लैमरस हो गई हैं. आए दिन वो अपनी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए स्विमसूट में फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस का ये अंदाज देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया.
मालदीव पहुंची हैं अविका गौर
मशहूर अभिनेत्री अविका गोर सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं. अविका (Avika Gor) ने अपने करियर की शुरुआत ‘बालिका वधू’ सीरियल से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसमें अविका ने आनंदी का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया था. अविका अब बड़ी हो चुकी हैं और उन्हें एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. वहीं अविका भी अपने चाहने वालों को निराश न करते हुए आए दिन अपने अपडेट्स साझा करती हैं. ऐसे में अविका ने अपनी मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि अब वायरल हो रही है.
फोटोज हैं खूबसूरत
अविका गोर (Avika Gor) ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अविका तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ‘सन किस्ड’ कैप्शन दिया है. फोटो में देखा जा सकता है कि अविका ने ब्लू कलर का एक स्विमसूट पहना है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. अविका के खुले बाल और उनके किलर एक्सप्रेशन उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. अविका की फोटो को अब तक 45 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वहीं लोग उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
अविका का करियर
बात करें अविका गोर (Avika Gor) की तो वे आदिल खान के साथ अपने डांस वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं. अविका को बालिका वधू के बाद कलर्स के ही शो ‘ससुराल सिमर का’ में भी देखा गया था. इस सीरियल में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था. अविका साउथ की भी कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- जब Taarak Mehta की माधवी भाभी ने हाथ में पकड़ी थी बीड़ी, सोशल मीडिया पर मचा कोहराम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें