सबकी खबर , पैनी नज़र

Barmer news Bhanwari Devi returned after hospitalized 130 days infected Corona Black Fungus | 130 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहकर वापस लौटी भंवरी देवी, Corona-Black Fungus से थी संक्रमित

Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले (Barmer News) में कोरोना वायरस के संक्रमण और ब्लैक फंगस के कारण एक महिला (45) की हालत ऐसी हो गई कि उसे 130 दिनों तक अस्‍पताल में भर्ती रहना पड़ा. ऑक्‍सीजन के स्‍तर में कमी के कारण उनकी हालत बिगड़ती चली गई और करीब 4 माह 10 दिन बाद कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर स्वस्थ हुई. महिला को जिला अस्पताल से डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों की टीम ने फूलों की वर्षा कर डिस्चार्ज किया गया है. 

कोरोना (Corona) संक्रमण और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के चलते ऑक्‍सीजन के स्‍तर में लगातार गिरावट ने 45 वर्षीया महिला के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए मुश्किलें पैदा कर दी. वहीं, जब महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो सिटी स्कोर 23 था. इसके बावजूद चिकित्सकों और नर्सिगकर्मीयों की मेहनत से ही 130 दिन बाद महिला को डिस्चार्ज किया गया है. इतना ही नहीं इस दौरान महिला को ब्लैक फंगस से मुकाबला करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan में तेजी से बढ़ रहा Corona की तीसरी लहर का खतरा, सामने आई यह बड़ी वजह

बाड़मेर जिले के आदर्श ढूंढा गांव निवासी भंवरी पत्नी दमाराम को 7 मई को जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था, जब पूरा देश कोरोना (Covid-19) वायरस संक्रमण महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा था और ऑक्‍सीजन की कमी के कारण मरीज एक-एक सांस को तरस रहे थे. यह वही वक्‍त था, जब लोगों को अस्‍पतालों में मुश्किल से बेड मिल रहे थे. आदर्श ढूंढा की 45 वर्षीया भंवरी देवी को भी काफी मशक्‍कत के बाद अस्‍पताल में भर्ती करवाया जा सका, जहां कोविड संक्रमण को लेकर उनका लंबा इलाज चला.

वही भंवरी देवी के पुत्र श्रवण कुमार बताते है कि यह वक्त काफी मुश्किल से निकला. हालांकि इस दौरान ब्लैक फंगस होने के कारण जोधपुर (Jodhpur news) में भी 25 मई से 14 जुलाई तक भर्ती रहना पड़ा. महिला का इलाज करने वाले डॉक्‍टर मनीष बैरवा के मुताबिक मरीज में ऑक्‍सीजन का स्‍तर बहुत कम हो गया था, जिसके कारण उन्‍हें पूरी तरह से उबरने में लंबा वक्‍त लगा. उन्‍हें लंबे समय तक ऑक्‍सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ती रही. ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर उनकी निर्भरता बढ़ती गई, जिस वजह से उन्‍हें ठीक होने में लंबा वक्‍त लगा और लगभग 130 दिनों बाद महिला को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है. 

Reporter- Bhupesh Acharya

Source link

Leave a Comment