



Jaipur: प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैक मेल करने के मामले सामने आ चुके हैं. ये हसीनाएं वीडियो कॉल पर चिकनी-चुपड़ी बातें करके अपने जाल में फंसा कर पहले न्यूड वीडियो कॉल करती हैं. बाद में ब्लैकमेल करती हैं. कोई आम हो या खास इनके जाल में फंस जाता है.
अब तक आपने बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले देखे हैं और सुने भी हैं. साइबर ठग आपसे थोड़ी सी जानकारी लेकर पलक झपकते ही आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं, लेकिन अब साइबर ठगों की इस दुनिया में अब न्यूड वीडियो कॉल का पैंतरा चलना शुरू हो गया है. यह खबर आपको जानना इसलिए जरूरी है. क्योंकि यह खबर आप से जुड़ी है. इस गिरोह से जुड़े लोगों ने महिलाओं, युवतियों को भी अपने इस गोरखधंधे में शामिल कर लिया है और ये महिलाएं न्यूड़ कॉल करके जाल में हर दिन फंसाती हैं नए नये शिकार.
यह भी पढ़ें- REET Exam को लेकर डोटासरा के बयान पर BJP का पलटवार, धांधली पर उठाए सवाल
न्यूड वीडियो कॉल (Video Call) करने वाली महिलाएं अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) पर लोगों को वीडियो कॉल करती हैं. धीरे-धीरे अपनी चिकनी चिकनी चुपड़ी चुपड़ी बातों में फंसा कर वीडियो कॉल के दौरान ही अपने कपड़े उतारती हैं और फिर क्या आदमी उनका शिकार हो जाता है. फिर शुरू होता है ब्लैकमेल का खेल. यह हसीनाएं इस को वीडियो को स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन की मदद से रिकॉर्ड कर लेती हैं. रिकॉर्ड किए गए वीडियो को जाल में फंसे व्यक्ति को भेज कर पैसे की डिमांड करती हैं. यदि कोई पैसा दे देता है तो इन हसीनाओं की बल्ले बल्ले हो जाती है, और यदि कोई पैसा नहीं देता है तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है. जिस व्यक्ति का वीडियो बन जाता है वह मानसिक अवसाद में आ जाता है. कई बार पैसे नहीं मिलने के कारण इस तरह के वीडियो वायरल भी कर दिए जाते हैं.
इस बार ताजा मामला आया है राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे का. जहां इन हसीनाओं ने नगर पालिका के चेयरमैन विष्णु सैनी को अपने जाल में फंसा लिया. इन हसीनाओं ने नगर पालिका चेयरमैन को बार-बार वीडियो कॉल किए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को एक वाट्सअप नंबर 8099893897 से चेयरमैन के मोबाइल नंबर पर दो-तीन बार वीडियो कॉल किया गया. इसमें महिला का न्यूड वीडियो नजर आया तो चेयरमैन में कॉल काट दिया. इस पूरे मामले को लेकर चेयरमैन विष्णु सैनी ने एसीपी राजेंद्र निर्माण को परिवाद पेश किया. जिस पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शिकायत में लिखा है इस तरह से न्यूड वीडियो कॉल करके मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. चौमूं थाना पुलिस अब पूरे मामले को गंभीर मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है.