सबकी खबर , पैनी नज़र

Bhojpuri Latest Song Video 2021 Khesari Lal Yadav and Sambhavna Seth Bold Romance on Stage Ketna Rate Pe Fullena Nautanki | भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ के साथ खेसारी लाल यादव का रोमांस, स्टेज पर दिखाया सुपर बोल्ड डांस

नई दिल्ली: भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) की फैन फॉलोइंग अब सिर्फ बिहार या उसके आसपास के इलाकों में नहीं रही है. देशभर में लोग नए भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) और लेटेस्ट भोजपुरी फिल्मों (Latest Bhojpuri Films) का इंतजार करते हैं. भोजपुरी स्टार्स (Bhojpuri Stars) भी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ टच में बने रहते हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इसी क्रम में अपना नया गाना रिलीज करते हुए धमाका कर दिया है.

केतना रेट पे फूलैना नौटंकी
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ये नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है. गाने का टाइटल है ‘केतना रेट पे फूलैना नौटंकी’ (Ketna Rate Pe Fullena Nautanki) और इसमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) के साथ बोल्ड डांस मूव्स करते दिखाई पड़ रहे हैं.

खेसारी और संभावना का बोल्ड डांस
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और बोल्ड एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की जोड़ी इस गाने में बहुत कूल लग रही है. क्योंकि इस गाने को फिल्म ‘बाप जी’ (Baap Ji) के लिए स्टेज पर परफॉर्म किया गया है तो इसमें खेसारी (Khesari) और संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की एनर्जी भी देखने लायक है. इसके अलावा दोनों की कातिल अदाएं भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

स्टेज पर दिखाए रोमांटिक मूव्स
कुछ ही घंटे पहले ही रिलीज किया गया ये गाना फैंस के सिर चढ़कर बोलने लगा है. खेसारी और संभावना (Khesari Lal Yadav and Sambhavna Seth) के हॉट रोमांस से भरपूर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को इतने कम वक्त में 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को गाया है खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), ओम झा (Om Jha) और खुशबू तिवारी (Khushboo Tiwari) ने और इसके बोल लिखे हैं यादव राज ने.

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta की ये बोल्ड बाला करेगी ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री? रोनित रॉय से भी किया संपर्क

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment