सबकी खबर , पैनी नज़र

Big action of Custom Air Intelligence Wing gold of lakhs was caught at Jaipur Airport | कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग का बड़ा एक्शन, Jaipur Airport पर पकड़ा गया लाखों का सोना

Jaipur: कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग (Custom Air Intelligence Wing) ने जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर बड़ी कारर्वाई की है. एयरपोर्ट पर 463.700 ग्राम तस्करी का सोना (Gold) पकड़ में आया है. अंतराष्ट्रीय बाज़ार (international market) में जब्त किए गए सोने की कीमत 22,07,212 रुपये है. 

यह भी पढ़े- चौमूं नगर पालिका या नरक पालिका, सड़क के किनारे लगे कचरे के ढेर

कस्टम विभाग (Customs Department) से मिली जानकारी के अनुसार दुबई (Dubai) से एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से आरोपी जयपुर पहुचा था. स्केटिंग शूज़ के पहियों की रौड में छुपाकर सोने की तस्करी (Gold smuggling) की जा रही थी. 2 सोने की छड़ सॉकेट टूल किट में बरामद हुई है. कस्टम विभाग द्वारा कटर से काट कर सोना निकाला गया.

यह भी पढ़े- मालपुरा में जैन, हिंदुओं के पलायन का मामला, BJP नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पकड़े गए यात्री से कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

Source link

Leave a Comment