



नई दिल्ली: ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में इन दिनों शमिता अपना गेम बड़ा कायदे से खेल रही हैं. शो में उनका नाम एक्टर राकेश बापट के साथ जुड़ चुका है. आए दिन दोनों के रोमांटिक वीडियोज सामने आते रहते हैं. दोनों की बॉडी लैंग्वेज देखकर तो यही लग रहा है कि शमिता और राकेश एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं और शमिता की मां को भी इससे कोई ऐतराज नहीं है.
शमिता की मां ने की राकेश की तारीफ
हाल ही में बिग बॉस के घर में शमिता की मां सुनंदा उनसे मिलने आई थीं. सुनंदा ने राकेश (Raqesh Bapat) की इस बात की भी सराहना की कि कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी पर खुलकर बात रखी, जब निया शर्मा शो पर आई थीं. इसके बाद सुनंदा ने अपनी बेटी शमिता से बातचीत की. शमिता ने अपनी मां से बहुत पूछा – क्या राकेश स्वीट नहीं है? इसका जवाब देते हुए सुनंदा (Sunanda) कहती हैं- वह बहुत ही स्वीट है. वह एक जेंटलमैन है.
शमिता ने की शिकायत
शमिता (Shamita Shetty) ने अपनी मां से यह भी कहा कि घर के कंटेस्टेंट उन्हें बॉसी बुलाते हैं और क्या वह सच में बॉसी हैं? उनकी मां कहती हैं- बॉसी किस एंगल से… तुम सोने के सींग अपने सिर पर लगाकर नहीं आई हो. तुम एक सामान्य लड़की की तरह आई हो, जैसे बाकी कंटेस्टेंट हैं. लोग धमकाते हैं और तुम घर में एक सिंपल लड़की की तरह हो. तुम्हें खुद को दूसरों के लिए बदलने की जरूरत नहीं है. मैं जानती हूं तुम क्या हो. मैं तुम्हे बताती हूं कि दुनिया क्या सोचती है. वे सोचते हैं कि तुम क्वीन हो, जो उनके दिलों में रहती है. मैं जानती हूं कि तुम कई चीजों को डिजर्व नहीं करतीं, जो तुम्हें परेशान कर रही हैं. जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.
आठ अगस्त को शुरु हुआ था बिग बॉस
‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) करीब 5 हफ्ते पहले यानी 8 अगस्त को शुरू हुआ था. शो की शुरुआत कंटेस्टेंट्स की जोड़ियों के साथ हुई थी. उन्हें कुछ हफ्तों तक घर में जोड़ियां बनाकर खेलना था और उसी तरह गेम में आगे बढ़ना था. लेकिन फिनाले से कुछ दिन पहले ही बिग बॉस ने पूरा गेम पलटते हुए सारी जोड़ियों को डिजॉल्व कर दिया, जिसके बाद सबको सोलो गेम खेलना था.
6 लोगों की फिनाले में हुई एंट्री
‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में टॉप-4 ही बचेंगे. घर में फिलहाल शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), राकेश बापट (Raqesh Bapat), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) हैं. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में और कौन से 2 कंटेस्टेंट्स बेघर होंगे. बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले 18 सितंबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा.