



Buxar: एनसीआरबी (NCRB) की आंकड़ों के मुताबिक बिहार देश में अपराध के मामले में दूसरे स्थान पर है. लेकिन बिहार के सत्तारूढ़ दल बीजेपी के मंत्री इस रिपोर्ट से इत्तेफाक नहीं रखते है. इस रिपोर्ट पर मंत्री के द्वारा दिए गए बयान के बाद बिहार के राजनीति तेज हो गई. कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग रोकथाम करने के बजाय लालू राज की दुहाई देकर अपना पल्ला झाड़ लेना चाहते हैं.
‘आंकड़ों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं’
दरअसल, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, ‘आंकड़ें क्या कहते हैं, यह बात अलग है. उस पर ध्यान नही देना है. 2005 के पहले बिहार में हालात कैसे थे यह किसी से छुपा नहीं है, इस बात को जनता बखूबी जानती है.’ मंत्री ने आगे कहा कि कौन क्या कहता है, यह बात अलग है लेकिन जो हालात पहले के सरकार में थे, वैसे हालात अब नहीं है.
उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने घरों से निकलते थे. लेकिन खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे. लेकिन अब हालात वैसे नहीं है. लोग अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपने कामों में भयमुक्त होकर लगे है.
‘लालू राज की दुहाई देकर पल्ला झाड़ रही सरकार’
इधर, इस मसले पर बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘2005 के पहले क्या हालात थे, यह बात अलग है. लेकिन अब यह मसला लगभग 15 से 20 वर्ष पुराना हो चुका है. लेकिन अभी तक हालात नहीं बदले हैं. साथ ही बिहार में अपराध का ग्राफ चरम पर है और सरकार अभी भी इस पर रोकथाम करने के बजाय लालू राज की दुहाई देकर अपना पल्ला झाड़ लेना चाहती है.’
ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर गरमाई बिहार की राजनीति, RJD बोली-बर्थडे भी BJP के लिए इवेंट
‘जनता को बरगलाने का काम कर रही सरकार’
विधायक ने कहा कि यूपी और बिहार सरकार अपराध की रोकथाम में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को लालू राज के बजाए अपने समय की दुहाई देनी चाहिए. सरकार पूरी तरह से जनता को बरगला रही है और अपराध को कम करने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना में भव्य तरीके से मनाया जाएगा PM Modi का जन्मदिन, जानें क्या है प्रोग्राम
बाढ़ पीड़ितों को जल्द मदद मिले मंत्री
गौरतलब है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गुरुवार को बक्सर में बाढ़ के हालात को लेकर जिलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ (Bihar Flood) प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर पीड़ितों को जल्द मदद पहुंचाने का निर्देश भी दिया है. इस दौरान उन्होंने वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया. साथ ही साथ ‘नमामि गंगे योजना’ को भी सफल बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया.
(इनपुट-रवि)