सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 16, 2025 8:20 am

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के घर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, बेटी आस्था की शादी पर दी शुभकामनाएँ

शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा आज छोटा शिमला स्थित उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री की इकलौती बेटी डा. आस्था अग्निहोत्री के विवाह अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
अपने दौरे के बीच समय निकालकर नड्डा जी का उपमुख्यमंत्री के घर पहुंचना सौहार्द्र और सद्भाव का प्रतीक रहा। मुलाकात के दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं ने अपने राजनीतिक एवं निजी अनुभवों को साझा किया तथा पुराने दिनों की स्मृतियों को भी ताज़ा किया।
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय प्रो. सिमी अग्निहोत्री को श्रद्धापूर्वक याद किया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
दोनों नेताओं की यह भेंट प्रदेश की राजनीतिक मर्यादा, आपसी सम्मान और सौहार्द की मजबूत परंपरा को दर्शाती है।