सबकी खबर , पैनी नज़र

BJP worker Abhijit Sarkar killed in Bengal violence cremated after 4 months

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारी अभिजीत सरकार (Abhijit Sarkar BJP) की हत्या के चार महीने बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के मॉर्चरी से अभिजीत का शव सौंपने के दौरान हुए झगड़े के बाद भाजपा के एक नेता ने होमगार्ड को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.

शव लेते समय हुआ विवाद

बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के बाद हुई हिंसा में कथित रूप से मारे गए अभिजीत सरकार के शव का दक्षिण कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के आवास के पास एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर भाजपा नेता देबदत्त माजी को नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मॉर्चरी में होमगार्ड को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जहां अभिजीत सरकार का शव रखा गया था. यह घटना तब हुई जब भाजपा नेताओं और अभिजीत सरकार के परिवार के सदस्यों को मॉर्चरी के बाहर लंबे समय तक इंतजार करने के लिए मजबूर किया गया.

कोर्ट ने बुधवार को दिया था आदेश

बता दें, कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया था कि अभिजीत का शव उसके परिवार को सौंप दिया जाए. इसके बाद आज अंति संस्कार किया गया. विवाद को लेकर भाजपा नेता माजी ने कहा, ‘अस्पताल के अधिकारी अभिजीत के शव को हमें सौंपने में देर कर रहे थे और होमगार्ड चालाकी से काम कर रहा था. झगड़ा और धक्का-मुक्की हो रही थी.’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुरू में कहा था कि अगर माजी के होमगार्ड को थप्पड़ मारने का आरोप सही साबित होता है तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने सही काम किया.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में लगेगा ये खास पत्थर, म्यूजियम-रिसर्च सेंटर के अलावा होंगी ये खूबियां

BJP प्रदेश अध्यक्ष का प्रशासन पर निशाना

घोष ने कहा, ‘एक होमगार्ड ने भाजपा के सदस्यों और समर्थकों को परेशान करने की हिम्मत कैसे की? ममता बनर्जी का प्रशासन कानून के किसी भी शासन की परवाह नहीं करता है. आपको (होमगार्ड) पता होना चाहिए कि आपके पास कई साल की सेवा बाकी है और ममता बनर्जी आपको हमेशा नहीं बचाएंगी.’

LIVE TV

Source link

Leave a Comment