सबकी खबर , पैनी नज़र

BSP MLA Rambai Singh video got viral, Asks to Madhya Pradesh officers to take bribe in limit | Video: सरकारी कर्मचारी कितना ले सकते हैं रिश्वत? BSP MLA सिखा रहीं घूस लेने के गुर

भोपाल: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश की बीएसपी विधायक रामबाई सिंह (BSP MLA Rambai Singh) रिश्वत को लेकर दिए बयान के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. जब लोगों ने पथरिया की विधायक रामबाई से प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत लिए जाने की शिकायत की तो उन्होंने अफसरों से कहा कि हजार-पांच सौ रुपये की घूस लेना ठीक है, लेकिन 10 हजार रुपये लेना गलत है. उन्होंने अफसरों से कहा कि आटे में नमक चलता है, हम तुमसे मना नहीं कर रहे हैं.

शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंचे थे लोग

दमोह जिले के सतऊआ गांव के लोग कुछ दिन पहले पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के नाम पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लेकर विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) के पास पहुंचे थे. लोगों ने आरोप लगाया कि महकमे के अधिकारी इस काम के लिए हजारों रुपये की डिमांड कर रहे हैं. इसके बाद विधायक रामबाई ने एक्शन लिया और चौपाल लगाई. इसमें संबंधित अफसरों को भी बुलाया गया, जहां  ग्रामीणों ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर वसूली के आरोप लगाए.

अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा: बीएसपी विधायक

चौपाल का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक घर के भीतर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के साथ दो कथित सरकारी कर्मचारी पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को लेकर बातचीत कर रही हैं. ग्रामीणों ने अफसरों पर नौ हजार रुपये तक रिश्वत लेने के आरोप लगाए. इस पर रामबाई सिंह (Rambai Singh) ने कहा कि मजदूरों से इतनी राशि क्यों ली. उन्होंने कहा, ‘1 हजार रुपये लेते तो कोई दिक्कत नहीं थी. आटे में नमक चलता है, हम तुमसे मना नहीं कर रहे हैं. किसी से पूरी थाली कैसे छीन सकते हो? हमें भी पता है कि अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा है, लेकिन इतना भ्रष्टाचार ठीक नहीं.’

कौन हैं रामबाई सिंह?

रामबाई बसपा (BSP) के टिकट पर पथरिया विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई थीं, लेकिन फिलहाल उनको पार्टी ने निलंबित कर रखा है. रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार हत्या के आरोप हैं. रामबाई मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को राखी बांधती हैं और उन्हें अपना भाई बताती हैं.

लाइव टीवी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *