सबकी खबर , पैनी नज़र

लाहौल स्पीति में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई।

लाहौल स्पीति हिमदेव न्यूज़ 06 अगस्त 2022, हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश की सड़कों पर आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिला लाहौल स्पीति का है, जहां कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई  इस सड़क दुर्घटना में कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान ओमप्रकाश निवासी काइस के रूप में हुई है, जो लाहौल में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे। लाहौल स्पीति पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कोकसर के पास कुठ बिहाल में एक कार नदी में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब टीम मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मानव वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल सड़क दुर्घटना किन कारणों से हुई इसके बारे में कोई पता नहीं चल पाया  है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।