



मयंक राय/उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट से रोक हटने के साथ ही यात्रा का आगाज हो चुका है. जनपद उत्तरकाशी के दोनों धाम यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में श्रधालुओ के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस दौरान मां गंगा व यमुना जी की पूजा आराधना नियमित चलती रही है.
उत्तराकाशी में दोनों धाम के खुले कपाट
कोविड काल में दोनों धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे. अब यात्रा फिर से शुरू हुई है, लिहाजा अधिकारी भी चाहते हैं सबकुछ दुरुस्त हो. इसी कड़ी जी मीडिया के द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. साथ में यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि कही किसी तरह की दिक्कत न हो.
Video: झांसी में टावर पर चढ़ी लड़की, वजह जान हो जाएगे हैरान
कोविड प्रोटोकॉल का रखा जा रहा है ध्यान
कोविड प्रोटोकॉल को लेकर यात्रा मार्गों व मंदिर परिसर में जागरूकता से संबंधिक बैनर, साइन बोर्ड, सोशल डिस्टेंस को लेकर पुख्ता व्यवस्था पाई गई. इसके अतिरिक्त धाम परिसर में पर्याप्त पुलिस जवान की भी तैनाती की गई है. कोविड केयर सेंटर यमुनोत्री धाम में जीवन रक्षक दवाई के साथ ही ऑक्सीजन, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है.
इटावा: शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला का किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर किया ये काम
5 महीने बाद खुले धाम
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि भक्तों के लिए धाम के दरवाजे लम्बे समय बाद खुले हैं. लिहाजा श्रद्धालु भी दोनों धाम पहुंच रहे हैं. हांलाकि संख्या अभी कम है. लेकिन, जिस हिसाब से रजिस्ट्रेशन और ई पास जारी हो रहा है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में संख्या बढ़ेगी. यात्रा की शुरुआत के साथ ही व्यवस्था का चाक चौबंद रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार का भी मकसद यही है कि यात्रा सुगम हो सुरक्षित हो.
WATCH LIVE TV