सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 29, 2025 9:00 pm

मुख्य सचिव ने की जनगणना 2027 की तैयारियों की समीक्षा

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति (SLCCC) की पहली बैठक मुख्य सचिव संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजितकी गई, जिसमें जनगणना 2027 कीतैयारियों की समीक्षा की गई। प्रदेश सचिवालय में आयोजित इस बैठक मेंजनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक दीपशिखा शर्मा द्वारा पावरप्वाइंट प्रस्तुति से जनगणना 2027 के लिए डिजिटल रोडमैप और संचालन ढांचे कीरूपरेखा प्रस्तुत की गई । जनगणना 2027 के प्रथम चरण “मकान सूचीकरण और मकानों की गणना” के पूर्वपरीक्षण हेतु चयनित नमूना क्षेत्रों;शिमला नगर निगम (इंजन घर वार्ड नंबर-18), रामपुर (जिला शिमला के 10 चयनित गाँव ) और सांगला (जिला किन्नौर के 7 चयनित गाँव) में 10 से30 नवंबर 2025 के दौरान आयोजित करने की जानकारीसे भी अवगत कराया। मुख्यसचिव ने आगामी पूर्व परीक्षण को ध्यान मेंरखते हुए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की। सभी संबंधित विभागों ने डिजिटलजनगणना के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया।