लखनऊ: भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के समापन के मौते पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार जुबानी हमला बोला. पूरनिया स्थित पंचायती राज विभाग के सभागार में नॉर्थ लखनऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन विधायक डॉक्टर नीरज बोरा के नेतृत्व में किया गया, जहां सीएम योगी ने करीब 45 मिनट तक चले संबोधन में विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो एक्सिडेंटल हिंदू हैं, जान लें कि जनता अब और एक्सीडेंट नहीं होने देगी.
कांग्रेस कर रही सपा के वोट बैंक में सेंधमारी की प्लानिंग, मुस्लिम मतदाताओं को साधने बनाई खास रणनीति
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब पूरा पूर्वांचल बाढ़ और दिमागी बुखार की चपेट में होता था, तब सैफई में रंगमंच कार्यक्रम हुआ करते थे. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे बाहुबलियों को भी निशाने लिया और कहा कि हम ज्यादा पंचायत नहीं करते हैं, हमारे पास बुलडोजर है, उसी का उपयोग करते हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेतृत्व जब समर्थ होता है, तो पूरा देश साथ चलता है, 135 करोड़ की ताकत से भारत जब बोलेगा तब सब मजबूर होंगे.
लखनऊ में 28 वर्ष बाद होगी टेस्ट क्रिकेट की वापसी, इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड
भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए विभिन्न क्षेत्र और समाज के लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा, ”यहां अधिवक्ता, चिकित्सक, कारोबारी आए हैं. आप सब समाज का नेतृत्व करते हैं. आप हर जगह हैं. आप मूल्यों और आदर्शों के साथ समाज में जाते हैं. आप बता सकते हैं कि देश का हित क्या है. कई बार स्वयं के हित मजबूत हो जाते हैं, मगर यह जान लीजिए कि अगर देश कमजोर होगा तो आप कमजोर होंगे. आप देश को मजबूत बनाइए. व्यक्तिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रधर्म की बात कीजिये. भारत की आस्था का सम्मान हो, यही कहने के लिए आपके पास आया हूं.”
जानना चाहते हैं योगी सरकार के 4.5 साल के कार्यकाल में UP में क्या काम हुए? देखें पूरा लेखा-जोखा
योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर तीखे शब्द प्रहार किए. कहा कि हमसे पहले यूपी में एक परिवार की सरकार थी. बेईमानी और भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा था. माफिया की सरपरस्ती स्वीकार थी. उत्तर प्रदेश में यही हो रहा था. बीते 15 साल से यही हो रहा था. मुझे विपक्ष की बातों पर ताजुब्ब होता है. वे आज विकास की बात करते हैं? जब पूर्वांचल के जिलों में बाढ़ आती थी, तब सैफई में नाच गाने का मंचन होता था. पुलिस महानिदेशक के दफ्तर के पास माफिया की बिल्डिंग्स थीं. एक डीजीपी की विदाई में मुझे इस बात की जानकारी हुई थी. हमने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया.
योगी सरकार का अहम फैसला, गवर्नमेंट डॉक्टर्स की रिटायरमेंट उम्र 65 की बजाय 70 वर्ष करने की तैयारी
उन्होंने कहा, ”कोरोना महामारी के दूसरे अटैक में जैसे ही मेरी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई में फील्ड में निकल गया. ढूंढ रहा था कि कोरोना कहां है, अब कोरोना कहीं नहीं है. मैं संसाधन बढ़ा रहा हूं. हर बार जनता एक्सीडेंट नहीं होने देगी.” उन्होंने गांधी परिवार पर तंज किया. बहा कि एक पार्टी को आप देख रहे हैं. आपदा आती है तो इटली चले जाते हैं. उनको यूपी से सबकुछ चाहिए मगर देंगे कुछ नहीं. वे एक्सिडेंटली हिन्दू हैं. जनता अब एक्सीडेंट बार-बार नहीं दोहराने देगी. अयोध्या, मथुरा, काशी उत्तर प्रदेश में हैं. हम आस्था के इन केंद्रों पर गर्व करें.
WATCH LIVE TV