सबकी खबर , पैनी नज़र

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शिमला में राजभवन के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शिमला (हिमदेव न्यूज़) 05 अगस्त 2022 महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां सांसद राष्ट्रपति भवन का घेराव कर रहे हैं। वहीं, सभी राज्यों में कांग्रेस द्वारा राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी शिमला में भी प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजभवन के बाहर हल्ला बोला और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त , राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान महंगाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है और खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।प्रतिभा सिंह ने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। इन मुद्दों के खिलाफ कई बार आवाज  उठाई गई, लेकिन केंद्र और प्रदेश की सरकार की ओर से महंगाई कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ शिमला में प्रतिभा सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन उसके बाद कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं। बेरोजगारी की समस्या गंभीर होती जा रही है। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जबकि पीएम ने कहा कि दो करोड़ रोजगार देंगे। प्रतिभा सिंह ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर आज सड़कों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सोनिया गांधी को ईडी द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि देश में आज महंगाई से लोग परेशान हैं। आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। संसद में वित्त मंत्री कहती हैं कि विपक्ष का महंगाई के सवालों का जवाब दे दिया है, लेकिन वो ये बताएं कि जीएसटी कम क्यों नहीं किया गया। अलका ने कहा कि ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। सोनिया गांधी को बार-बार बुलाया जा रहा है।