सबकी खबर , पैनी नज़र

Controversy over AAP MLA calling Navjot Singh Sidhu ‘Rakhi Sawant of Punjab politics’ | AAP विधायक राघव चड्ढा का विवादित बयान, नवजोत सिंह सिद्धू को बताया ‘पॉलिटिक्स की राखी सावंत’

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) से विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आलोचना पर पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कहा. चड्ढा के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी.

‘आला कमान से सिद्धू को पड़ी डांट’

सिद्धू के केंद्र के कृषि कानूनों को अधिसूचित करने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की आलोचना वाले एक वीडियो को ट्विटर पर अपनी पोस्ट के साथ अटैच करते हुए चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘पंजाब की सियासत के राखी सावंत- नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन के खिलाफ लगातार बोलने के लिए कांग्रेस आला कमान से डांट पड़ी है. इसलिए आज, बदलाव के लिए, वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़ गए. कल तक इंतजार कीजिए क्योंकि वह फिर से जोश के साथ कैप्टन के खिलाफ आरोप वाले बयान देंगे.’

सोशल मीडिया पर करने लगा ट्रेंड

सिद्धू ने वीडियो में कहा था, ‘किसानों का शोषण और उन फसलों पर भी कम कीमतें जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा की गई है-अरविंद केजरीवाल आपने निजी मंडी के केंद्रीय काले कानून को अधिसूचित किया! क्या इस नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया गया है या बहाना अब भी चल रहा है?’ चड्ढा के ट्वीट के फौरन बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर राखी सावंत ‘ट्रेंड’ करने लगीं और इंटरनेट यूजर्स उनके समर्थन में आ गए और इस तुलना के लिए आम आदमी पार्टी के नेता की निंदा की.

ये भी पढ़ें:- DM ने पत्‍नी पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, दर्ज कराई आपराधिक शिकायत

‘फ्लॉप शो को हिट बना देती हैं राखी’

आप की पूर्व सदस्य और फिलहाल कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि चड्ढा की टिप्पणी महिलाओं के प्रति दिल्ली में सत्ताधारी आप की मानसिकता दर्शाती है और उन्होंने इसकी तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच से की. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘राखी सावंत- सबसे मेहनती जो अपने हर काम को शत प्रतिशत निष्ठा व प्रयास के साथ करती हैं, एक नीरस फ्लॉप शो को भी मनोरंजक बना देती हैं.’ 

‘आपको शर्म आनी चाहिए राघव’

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘राखी सावंत होने में क्या गलत है जो आप उनका इस्तेमाल अपमान के लिए कर रहे हैं? ये घाघ संघी अपनी सच्चाई छिपाने के लिए कितने भी प्रयास कर लें, यह कभी-कभी बाहर आ ही जाती है.’ जबकि एक शख्स ने लिखा, ‘अपनी राजनीतिक लड़ाई में महिला का नाम क्यों घसीटना है?’ एक और यूजर ने कहा, ‘नारी द्वेषियों का भारतीय सियासत में दबदबा बरकरार है. किसी महिला का नाम घसीटे बगैर विरोधी की आलोचना नहीं की जा सकती. आपको शर्म आनी चाहिए राघव.’

ये भी पढ़ें:- PM मोदी के जन्मदिन पर बना वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पहली बार सवा दो करोड़ लोगों ने लगवाई वैक्‍सीन

‘चड्ढा ने अभी तक नहीं दिया जवाब’

इस बीच सिद्धू ने चड्ढा पर पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता ने अब तक उनके सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘कहते हैं कि इंसान का विकास कपिमानवों और वानरों से हुआ है, आपके दिमाग को देखते हुए राघव चड्ढा मेरा मानना है कि आपका विकास अब भी हो रहा है. आपने अब तक, कृषि कानूनों को आपकी सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने को लेकर किए गए मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment