हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। कोरोना अब राजनेताओं को भी अपने चपेट में ले रहा है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
सुरेश कश्यप और प्रदेश भाजपा सह
प्रभारी संजय टंडन भी कोरोना की जद में आ गए हैं। इन्होंने अपने सोशल मीडिया
अकाउंट पर खुद को कोरोना होने की
जानकारी दी है। मंत्री सहित दोनों भाजपा
नेता होम आइसोलेट हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने फेसबुक पर लिखा है कि पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिस कारण मैंने स्वयं को आइसोलेट कर दिया था। आज दोपहर मैंने कोविड संक्रमण की जांच करवाई, जिसमे संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और बीते रोज जो लोग मुझसे मिले हैं, वे अपनी निगरानी रखें और कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत अपनी जांच करवाएं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने फेसबुक पर लिखा है कि शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना की जांच कराई और मेरी रिपोेर्ट पाजिटिव आई है। सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए चिकित्सकों के सभी परामर्शों का पूर्णत पालन कर रहा हूं। उन्होंने लिखा है कि पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी
लोग अपनी जांच करवा लें व खुद को
चिकित्सीय परामर्श से आइसोलेट कर लेंI