उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग सोलन द्वारा कला अध्यापकों के 22 पदों के लिए बैच आधार पर भर्ती के लिए जिला सोलन से सम्बन्धित उम्मीदवारों की काउन्सिलिंग 27 दिसम्बर, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने आज यहां दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि यह काउन्सिलिंग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, चम्बाघाट सोलन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के उम्मीदवारों के लिए काउन्सिलिंग 27 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि काउन्सिलिंग के लिए सामान्य वर्ग के लिए वर्ष 2004 तक का बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वर्ष तक का 2005 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वर्ष 2010 तक का बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वर्ष 2005 तक का बैच तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वर्ष 2005 तक का बैच निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि कला अध्यापक के सम्बन्ध में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242 एवं 98826-74079 पर सम्पर्क किया जा सकता है।