सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 16, 2025 8:24 am

शूलिनी विवि  में युवा लेखकों को प्रेरित करने के लिए रचनात्मक कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

सोलन, 12 दिसंबर, शूलिनी विश्वविद्यालय के योगानंद नॉलेज सेंटर (वाईकेसी) और यंग कम्युनिकेटर्स क्लब (वाईसीसी) ने एक रोचक ऑन-द-स्पॉट कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
छात्रों ने जीवन का एल्गोरिदम, लिफ्ट और सीढ़ियाँ, जीवन का पावर बैंक, तूफान में प्रकाशस्तंभ, बैकअप प्लान और बुकमार्क किया हुआ पृष्ठ जैसे प्रेरक विषयों पर कहानियाँ लिखीं।
मुख्य शिक्षण अधिकारी डॉ. आशू खोसला और मीडिया एवं संचार विभाग  के सहायक प्रोफेसर और भारतीय जनसंपर्क परिषद (पीआरसीआई) के उपाध्यक्ष  चरणजीत सिंह ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। उनके प्रेरक विचारों ने छात्रों को रचनात्मक रूप से सोचने और अपने विचारों को स्पष्टता और उद्देश्य के साथ व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विजेता अर्नव शर्मा (प्रथम), प्रिंस (द्वितीय) और तान्या (तृतीय) रहे। भूमिका, सूर्यांश, इशिता और न्यासा को उनकी सराहनीय प्रविष्टियों के लिए विशेष पुरस्कार दिए गए।योगानंद पुस्तकालय के निदेशक कर्नल टी. पी. एस. गिल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों में रचनात्मकता और साहित्यिक रुचि को पोषित करने के पुस्तकालय के मिशन का अभिन्न अंग हैं। इस कार्यक्रम का समन्वय नीलम  ठाकुर और दीपक वर्मा (वाईकेसी) और ऋचा गांधी (वाईसीसी) ने पुस्तकालय कर्मचारियों और वाईसीसी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से किया।
पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. पूजा ठाकुर ने कहा कि पुस्तकालय समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने और पूरे परिसर में युवा लेखकों को प्रेरित करने के लिए रचनात्मक और छात्र-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन जारी रखेगा।