सबकी खबर , पैनी नज़र

Deepika Padukone opens up to her depression at Amitabh Bachchan show KBC 13, Said- Didnt feel like living anymore | जब Deepika Padukone ने छोड़ दी थी जीने की चाह, बिग बी को सुनाई दर्दनाक आपबीती

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati) के गणेश चतुर्थी विशेष एपिसोड में हॉट सीट पर शिरकत की. दोनों सेलेब्स ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से तरह-तरह की बातें कीं और अपनी कुछ बातों से दर्शकों को झकझोर कर रख दिया.

दीपिका ने साल 2014 में झेला डिप्रेशन

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जो मेंटल हेल्थ के लिए काम करने वाली अपनी संस्था के लिए फंड के लिए शो में आई थीं, उन्होंने अवसाद के साथ अपने संघर्ष पर खुल कर बात की. बिग बी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बारे में बात करने में सहज हैं, दीपिका ने कहा कि अगर वह अपनी कहानी के साथ एक व्यक्ति की भी मदद कर सकती हैं तो वह सफल होंगी. बता दें कि दीपिका के अनुसार उन्होंने पहली बार 2014 में डिप्रेशन का अनुभव किया. 

इतनी दर्दनाक थी दीपिका की हालत

अपने संघर्ष को बताने से पहले, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) झिझक गईं और एक पल के लिए हकलाने लगीं और फिर कहा, ‘अचानक मुझे ऐसे लगा की मेरे पेट में अजीब सा महसूस होता था, मैं एक खालीपन महसूस करती रहती थी. मुझे ऐसा लगता था की मुझे काम पर नहीं जाना है, मैं किसी को मिलना नहीं चाहती थी, मैं बाहर नहीं जाना चाहती थी. मैं कुछ नहीं करना चाहती थी. काफी बाद, मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए, लेकिन जीने की जो … मुझे और जीने का मन नहीं कर रहा था. मुझे लगा जैसे जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं था.’

‘हैप्पी न्यू ईयर’ के दौरान हुआ ऐसा 

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने आगे साझा किया कि वह उस समय के दौरान बार-बार रोईं. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग का एक वाकया याद करते हुए. दीपिका ने कहा कि शूटिंग खत्म होने के बाद वह वैन में जाकर रोने लगती थीं. वह बोलीं, ‘मैं खुद नहीं जानती थी कि मैं क्यों रो रही थी या ऐसा क्यों महसूस कर रही थी.’ 

मां ने दिया था साथ 

यह उनकी मां उज्जला पादुकोण थीं, जिन्होंने एक दिन देखा कि दीपिका का रोना सामान्य से अलग था, उन्होंने बताया था, ‘यह मदद के लिए रोना था.’ दीपिका ने बाद में एक मनोचिकित्सक से संपर्क किया, जिसे पता चला कि वह ठीक नहीं है और उसे मदद की ज़रूरत है. अभिनेत्री ने कहा कि अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं और उन्होंने जीवनशैली में भी बदलाव किया है.

इस नेक काम के लिए आईं फराह

फराह ने बताया कि वह स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित 17 महीने के बच्चे अयांश के लिए पैसे जुटाने के लिए शो में आई थीं. जिसे उसे जीवित रहने के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की आवश्यकता थी. फराह ने बिग बी और दीपिका को अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से एक सीन रीक्रिएट करने को भी कहा. 

रणवीर को लगाया बिग बी ने फोन 

सीनियर बच्चन ने रणवीर सिंह को भी फोन किया और उनके साथ मजेदार बातचीत की. दीपिका और फराह ने यहां अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के समय के कई किस्से साझा किए. दीपिका ने खुलासा किया कि ‘पीकू’ की शूटिंग के दौरान बिग बी उनका खाना चुरा लेते थे और लंच ‘डब्बा’ खाली कर देते थे. बता दें कि फराह और दीपिका 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहे जिसके बाद हूटर चला गया और एपिसोड खत्म हो गया.

इसे भी पढ़ें: Surbhi Chandna के बिकिनी स्टाइल के आगे फेल हैं बाकी सब, देखिए 5 सबसे हॉट LOOK

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment