सबकी खबर , पैनी नज़र

dhar 71 year old woman murdered amputated leg accused looted the jewelery mpap | चंद रुपयों के लिए बुजुर्ग महिला से बेरहमी की हद पार! चोरों ने काट डाले दोनों पैर और गर्दन

धारः मध्य प्रदेश के धार जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर उसे दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के जेवरात भी ले गए हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. 

महिला के काटे दोनों पैर 
मामला धार जिले के एकलारा गांव का बताया जा रहा है कि, यहां से दिनहदाडे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गांव की 71 वर्षीय वृद्ध महिला रतनबाई पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर उनके दोनों पैर और सिर अलग कर दिये. आरोपी महिला के कड़े और जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 

खेत पर अकेली थी महिला 
बताया जा रहा है कि महिला खेत पर अकेली काम कर रही थी और घटना के समय वह अकेली थी, तभी अज्ञात बदमाश इस गंभीर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये . घटना की सूचना मिलने पर धार जिले के एसपी आदित्य प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. साथ ही एफ एस एल टीम और क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है. जबकि घटना के बाद धार पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटे हुए हैं. घटना को लेकर धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता से पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

चांदी के कड़े के लिए महिला को उतारा मौत के घाट 
मृतक महिला की पहचान रतन बाई पत्नी तोलाराम निवासी के रूप में हुई है. जो गुरुवार की शाम अपने खेत पर खरपतवार हटाने का काम करने गई थी. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और चांदी की कड़ी निकालने के नियत से महिला के दोनों पैर काट दिए और आरोपी चांदी के कड़े निकालकर फरार हो गए. 

बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला ने अपने बचाव के लिए आरोपियों से संघर्ष भी किया होगा. जिसके चलते उनके शरीर पर चोट के निशान भी है. परिजनों के मुताबिक महिला ने पैरों में जो चांदी के कड़े पहने थे उनकी कीमत करीब पचास हजार रुपए के आस-पास होगी. यानि मात्र 50 हजार के लिए अज्ञात आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने जमकर की PM मोदी और उनके मंत्री की तारीफ, बोले-कुछ नेताओं के सपने में आते हैं प्रधानमंत्री

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment