सबकी खबर , पैनी नज़र

dhar vaccination team stuck in river due to fishing net fishermen pulled out mpap | भंवर में फंसी वैक्सीनेशन टीम, बीच नदी में बंद हो गई मोटर, इस तरह निकाला बाहर

धारः देशभर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. सरकार ने सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. एमपी में भी वैक्सीन का काम तेजी से चल रहा है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार वैक्सीनेशन अभियान में जुटी हैं. हालांकि ग्रामीण इलाकों में कही-कही वैक्सीनेशन टीम को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के धार जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां वैक्सीनेशन टीम नदी में फंस गई. 

नदीं में फंस गई वैक्सीनेशन टीम 
दरअसल, धार जिले के डही के काश्ता में वैक्सीनेशन टीम नदी में फंस गई, बताया जा रहा है कि टीम जब टीम नदी पार कर रही थी तभी उनकी नाव मछवारों के जाल में फंस गई. बाद में मछुआरों की सहायता से टीम को सुरक्षित बचाया गया. 

नदी के बीचों-बीच बंद हो गई मोटर 
बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन टीम डही तहसील के दूरस्थ कष्टा गांव जा रही थी, यह गांव नर्मदा नदी के किनारे से लगा है. जहां पर मोटर बोट से 6 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. कोविड-19 टीकाकरण के तहत वैक्सीनेशन टीम कष्टा के पुजाराफलीया नदी पुराफलिया मोटर बोट से जा रहे थे. टीम एक किलोमीटर तक ही पहुंची थी कि अचानक उनकी नाव में मछली का जाल फंस गया. जाल फंसने से मोटरबोट नर्मदा नदी के बीचों बीच बंद हो गयी. जिससे वैक्सीनेशन टीम के सदस्य घबरा गए. 

वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी धार जिले के कलेक्टर को लगी तो तुरंत जिला मुख्यालय से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को रवाना किया गया. इस दौरान मामले की जानकारी लगते ही कुक्षी के एसडीएम नवजीवन विजय पवार भी अपनी के साथ मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे की मशक्कत की लेकिन फिर भी मोटरबोट नहीं निकल पाई. जबकि उस जगह पर नेटवर्क भी नहीं था. ऐसे में एसडीएम की टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 

मछुआरों की सहायता से टीम को निकाला बाहर ऐसे में तब नर्मदा पार बड़वानी जिले के बोरखेड़ी गांव के चार मछुआरों को बुलाया गया. जिसके बाद मछुआरें दो नाव लेकर मछली के जाल को हटा बंद मोटरबोट को रस्सी से खिंचकर नदी के किनारे लगवाया गया. बाद में पूरी टीम को डही मुख्यालय भेजा गया. वहीं इस घटना को लेकर धार जिले के कलेक्टर पंकज जैन ने कहा कि प्रशासन सभी शासकीय कर्मियों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन टीम के सभी सदस्यों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

ये भी पढ़ेंः ननद को दहेज देने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने की बहू से मारपीट, थाने पहुंचा मामला

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment