



Nagaur: जिले के लाडनूं पुलिस ( Ladnun Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोटों के बड़े गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के संचालन करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से तक़रीबन 1 लाख 97 हजार के नकली नोट भी बरामद कर लिए है. नागौर एसपी अभिजीत सिंह (Abhijit Singh) की मॉनिटरिंग में लाडनू थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़े- Nagaur में दम तोड़ती कानून व्यवस्था, पुलिस चौकी के ठीक सामने व्यापारी पर फायरिंग
गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद रफीक खान कायमखानी (Mohd Rafiq Khan Kaymkhani) को एसओजी द्वारा पहले गिरफ्तार किया जा चुका है और वो जयपुर जेल (Jaipur Jail) में बंद है. गिरोह इस बार अपना ये अवैध कारोबार (Illegal business) कचरा कोडवर्ड से चला रहा था. इसके लिए इनके द्वारा नकली नोटों की खेप को ‘कचरा’ कोडवर्ड नाम देकर काम किया जा रहा था. गिरोह के मास्टरमाइंड अपने गिरोह के सदस्यों से कचरा कहां है ? कचरा कहां पहुंचा ? और कितना कचरा देना है ? करके ही कारोबारी से बाते करता था.
यह भी पढ़े- महिला जज हुई दहेज प्रताड़ना की शिकार, जोधपुर हाइकोर्ट ने Bhilwra SP को दिए जांच रिपोर्ट तलब करने के आदेश
एक महीने तक चले डिकोय ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों ने पहचान बदलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. लाडनूं थाना पुलिस द्वारा नकली नोटों के इस कारोबार को पकड़ने के लिए ऑपरेशन क्लीन (operation clean) चलाया गया और लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में लाडनू पुलिस स्टेशन से 4 पुलिसकर्मियों का स्टाफ शामिल कर स्पेशल टीम का गठन किया गया. पिछले तकरीबन 1 महीने से लाडनू थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में पुलिस टीम इस कारोबार पर नजर बनाए हुए थी. इसके बाद बीती रात लाडनू में कार्रवाई को अंजाम देते हुए इस कारोबार के मास्टरमाइंड को जाली नोटों की खेप के साथ पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़े- Nagaur: शादीशुदा भांजी के प्रेमी के घर मामा की पिटाई, 2 महीने पहले भाग गई थी विवाहिता
इस मामले में आरोपी से पूछताछ के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी आ रही है. वहीं, मामले के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोह (International gang) से जुड़े होने के संकेत मिले हैं इसी आधार पर पुलिस इसके पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस मामले में आने वाले दिनों में जिले भर से और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
Report- HANUMAN TANWAR