सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 21, 2025 2:30 pm

डाॅ0 बिन्दल ने सभी हिमाचलवासियों को, देशवासियों को आज के पावन दिन की शत-शत बधाई दी है।

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि आज मकर सक्रांति का महान पर्व है और आज भगवान सूर्य नारायण अपनी दिशा परिवर्तित कर दक्षिणायन से उत्तरायण हो रहे हैं। इस गति के परिवर्तन के साथ पूरे विश्व में हर चीज के अंदर परिवर्तन होता है और पूरे देश में अलग-अलग स्थानो पर आज अलग-अलग नामो से नववर्ष उत्साह, उमंग के रूप में मनाया जाता है।
उन्होनें कहा कि आज के दिन एक और बड़ा महायज्ञ हो रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा महाकंुभ प्रयागराज में शुरू हुआ। लगभग 40 करोड़ सनातन को मानने वाले समाज के लोग गंगा जी में डुबकी लगाएंगे, प्रभु का आशीर्वाद लेंगे और अपने जीवन का कल्याण करने की एक भावना लेकर प्रयागराज में त्रिवेणी के अंदर डुबकी लगाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि ये शुभ घड़ी सबके लिए, हिमाचल के लिए अत्यंत शुभ हो, प्राणी मात्र का कल्याण हो, यह भाव रखते हुए सभी को अत्यंत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।