सबकी खबर , पैनी नज़र

देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव का ऐलान आज चुनाव आयोग द्वारा किया गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव आयोग वरुण चंद पांडे ने विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव सुरक्षित करवाना हमारी जिम्मेदारी है और कुल 690 सीटों में चुनाव होंगे। 403 उत्तर प्रदेश में पंजाब में 117 उत्तराखंड में 70 सीटें गोवा में 40 सीटें और मणिपुर में 7 सीटों पर चुनाव होगा देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव का ऐलान आज चुनाव आयोग द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में यह विधानसभा चुनाव होंगे। इस ऐलान के साथ ही इन पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इनमें उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब 117, उत्तराखंड 70, मणिपुर 60 और गोवा की 40 सीटों के लिए चुनाव होंगे।बता दें कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली में प्रेस वार्ता की। बताया कि यह चुनाव 7 चरणों मे होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर में 2, पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में मतदान होगा जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे।उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी तथा 3 मार्च को मतदान होगा।

Leave a Comment