मंडी (हिमदेव न्यूज़) 26 अक्तूबर, 2022 : जिला मंडी में विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने 5 सामान्य तथा 3 व्यय पर्यवेक्षक लगाए गए हैं । यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि लोग चुनाव प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत सीधे संबंधित क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक और चुनाव व्यय से जुड़ी शिकायत व्यय पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारी डॉ0 अंगमुथु, नाचन व सराज विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारी डॉ0 रणजीत कुमार सिंह, सुन्दरनगर, मंडी सदर तथा बल्ह विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारी कु0 जी0 सरिजाना, दंरग व जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारी हरी जवाहर लाल तथा धर्मपुर व सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारी जय सिंह को सामान्य पर्यवेक्षक होंगे जबकि भारतीय राजस्व सेवा के विनोद कुमार वी. करसोग, नाचन तथा सराज विधानसभा क्षेत्र, आशीष चौरसिया सुन्दरनगर, मंडी सदर, बल्ह तथा दंरग जबकि लोकेश कुमार जैन जोगिन्द्रनगर, धर्मपुर तथा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक होंगे ।
उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी डॉ0 अंगमुथु का मोबाइल नंबर 94530-51119 व 82195-74499, आईएएस अधिकारी डॉ0 रणजीत कुमार सिंह का मोबाईल नम्बर 94088-77644 व 98162-41263, आईएएस अधिकारी कु0 जी0 सरिजाना का 80080-11110, आईएएस अधिकारी हरी जवाहर लाल का 77027-62347 व 94599-28848 जबकि आईएएस अधिकारी जय सिंह का मोबाईल नम्बर 94310-02824 है। उन्होंने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक विनोद कुमार वी. का मोबाईल नम्बर 94184-11340, आशीष चौरसिया का 77689-46077 तथा लोकेश कुमार जैन का 99300-54385 है ।