मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के डूमरकछार के बैगान टोला में हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के घरों व फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. अनाज की तलाश में घरों से मकाई, चावल की खोज में पहुंचे हाथियो ने घरों से अनाज निकालकर खाया. ग्रामीणों के घरों की दीवारों को क्षतिग्रस्त भी किया.
हाथियों ने इस कदर ग्रामीणों के घरों को पहुंचाया नुकसान
Post Views: 58