सबकी खबर , पैनी नज़र

EPFO ​​account subscriber can start online e-nomination service sitting at home know its process | Online e-Nomination: अगर EPFO अकाउंट है तो कर लें ये काम, वरना होगा नुकसान; जानिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली. Online e-Nomination: केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है. आज कल EPFO के सब्सक्राइबर इससे जुड़े सभी काम ऑनलाइन जो निपटा सकते हैं. इसी तरह इसकी ई-नॉमिनेशन सर्विस को भी ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आप घर बैठे EPFO की वेबसाइट पर ये काम आसानी से कर सकते हैं. 

अगर आप EPFO की सभी सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपना नॉमिनेशन करना होगा. इसके लिए आपको EPFO के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको घर बैठे ई-नॉमिनेशन करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Farmer cultivates the Bamboo: 25 रुपये का पौधा लगाकर की शुरुआत, अब कमाते हैं लाखों रुपये; जानिए पूरा बिजनेस प्लान

ऐसे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन

ई- नॉमिनेशन की प्रक्रिया बेहद आसान है. इस आप ऑनलाइन कर सकते हैं. EPF सब्सक्राइबर को अपना एक नॉमिनी चुनना होता है, जिससे उसकी मौत के बाद EPF का पैसा नॉमिनी को मिल सके. EPFO ने हाल ही में अपने सभी सब्सक्राइबर्स से कहा कि वे अपना ई-नॉमिनेशन करा लें.

ई-नॉमिनेशन करने के स्टेप्स हम आपको बता रहे हैं..

1. सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php)पर जाकर सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
2. इसके बाद फॉर एंप्लॉयीज सेक्शन पर क्लिक करें. री-डायरेक्ट किए जाने के बाद Member UAN/Online Service ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद सब्सक्राइबर को ऑफिशियल मेंबर e-SEWA पोर्टल पर री-डायरेक्ट किया जाएगा, जहां UAN और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है.
4. इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में मैनेज टैब पर जाएं और ई नॉमिनेशन को चुनें. इसमें यस ऑप्शन को चुनें और फैमिली डिक्लरेशन को अपडेट करें.
5. ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें और नॉमिनेशन डिटेल्स को चुनें जिससे आप साझा की जाने वाली कुल राशि की घोषणा कर सकते हैं.
6. इसके बाद सेव EPF नॉमिनेशन को क्लिक करें.अगले पेज पर जाने के बाद ई-साइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे डालने के बाद ये प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Home Registry in 500 Rupees Stamp: योगी सरकार देने जा रही गरीबों को बड़ी सौगात, 500 रुपये के स्टांप पर होगी घर की रजिस्ट्री!

 

क्या है EPF

EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को उनकी रिटायरमेंट पर फंड और पेंशन की सुविधा देता है. सब्सक्राइबर की मृत्यु होने की स्थिति में उसके परिवार को फैमिली पेंशन और इंश्योरेंस का धन ,मिल जाता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर भी EPF अकाउंट से रुपये निकाले जा सकते हैं. EPFO ने हाल ही में एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) स्कीम के सब्सक्राइबर्स के लिए इंश्योरेंस बेनेफिट बढ़ाया है. इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये किया गया है. पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक हुआ करती थी.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment