



Dhanbad: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के नाम पर धनबाद के कार्यपालक अभियंता पर जूनियर इंजीनियर्स को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. यह आरोप ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के जूनियर इंजीनियर्स ने लगाया है.
धनबाद में ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के सहायक और कुछ जूनियर इंजीनियर्स ने कार्यपालक अभियंता आरपी सिंह पर मंत्री के नाम पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए विभागीय सचिव को पत्र लिखा है, और कार्रवाई की मांग की है. जूनियर इंजीनियर्स ने कार्यपालक अभियंता पर काम ना करने पर ट्रांसफर की धमकी देने का आरोप भी लगाया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: धरती से निकल रही है आग, डर के साए में रहने को मजबूर हैं लोग
सहायक अभियंता विमल किशोर सिंह, रामाकांत अकेला, सतीश कुमार, सुरेंद्र महतो, बबलू दास समेत सभी कनीय अभियंताओं ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को संयुक्त रूप से पत्र लिखा है. जिसमें आरपी सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. पत्र में लिखा है कि आरपी सिंह अधीनस्थ अभियंताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. आए दिन विभागीय मंत्री के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं. साथ ही वह वरिष्ठ पदाधिकारियों से मारपीट भी करते हैं.
वहीं जिले के डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने बताया की उन्हें मामले की जानकारी मिली है. कार्यपालक अभियंता पर जूनियर इंजीनियर्स के लगाए गए आरोप की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें: धनबाद के नीरज तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, रौनक गुप्ता और अमन सिंह गैंग पर कसा शिकंजा
वहीं मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है. धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने भी मामले की जांच के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. राज सिन्हा के मुताबिक जब से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर हैं
वहीं सरकार का बचाव करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेंदर सिंह ने कहा की जिस मंत्री के बहाने आरोप लगाए जा रहे हैं, राज्य में उनकी सबसे साफ छवि है, और उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है. बिजेंदर सिंह ने कहा की वह खुद इस मामले की जानकारी मंत्री आलमगीर आलम को देंगे और उनसे मामले की जांच की मांग करेंगे.
(इनपुट: नीतेश)