सबकी खबर , पैनी नज़र

Female police constable caught red handed while taking bribe in police station video went viral on social media | थाने में घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई महिला पुलिस कॉन्स्टेबल, Video हुआ वायरल

संजीव शर्मा, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) की एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल का घूस (Female Police Constable Took Bribe) लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, महिला कॉन्स्टेबल पासपोर्ट आवेदन के वेरिफिकेशन के नाम पर घूस ले रही थी.

आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया और उसे सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें- रूस में यूनिवर्सिटी पर हमला, जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग से कूदे; 8 की मौत

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर ले रही थी घूस

जान लें कि ये मामला बाराबंकी के देवा थाने से जुड़ा हुआ है. यहां तैनात रीना नाम की एक महिला कॉन्स्टेबल पासपोर्ट आवेदन के वेरिफिकेशन के नाम पर घूस ले रही थी, तभी किसी ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद महिला कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. रीना 2018 बैच की महिला कॉन्स्टेबल है और करीब दो साल से देवा थाने में तैनात है. महिला कॉन्स्टेबल रीना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो एक युवक से रुपये ले रही है. वो पासपोर्ट आवेदन के वेरिफिकेशन के लिए साइन करवा रही है. वीडियो में मौके पर मौजूद कुछ और सिपाही भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बेटे के स्कूल के WhatsApp ग्रुप में पिता ने ऐसा क्या कर दिया जो हो गया गिरफ्तार?

थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के मुताबिक, पासपोर्ट का काम कॉन्स्टेबल रीना का नहीं बल्कि अनिल सिंह दीवान का है और वीडियो में वो दीवान भी नजर आ रहा है. अनिल सिंह दीवान के पास ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी है.

आपको बता दें कि अधिकारियों के सख्त रवैये के बावजूद पुलिस विभाग के इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. बीते 4 सितंबर को भी नगर कोतवाली में एक कॉन्स्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उस कॉन्स्टेबल को भी सीओ सिटी की जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया था.

LIVE TV

Source link

Leave a Comment