शिमला 18 अगस्त 2023: पुराने बस स्टैंड के समीप पंचायत भवन में एक दुकान में आग लगी, माना जा रहा है की आग दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट से लगी। कुछ ही क्षणों में आग बड़ गई, दुकान के मालिक ने आग बुझाने की कोशिश की जिससे उनके हाथों पर चोटे भी आई।दमकल दल ने तुरंत आकर आग पर नियंत्रण पाया। भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, भाजपा नेता गणेश दत्त मौके पर पहुंचे और दुकान मालिक से मिले, नेताओं ने हादसे पर दुख प्रकट किया । दुकान मालिक ने बताया की दुकान में काफी नुकसान हुआ है जिसका आंकलन अभी किया जा रहा है, मालिक ने बताया की नुकसान 10 लाख से अधिक हो सकता है। रोजमर्रा का सामान और फ्रिज इस हादसे में नष्ट हो गए। प्रशासन द्वारा दुकानदार को 15 हजार की फौरी रही भी दी गई।
Post Views: 2