सबकी खबर , पैनी नज़र

Five Hindu Sena men detained for vandalising MP Asaduddin Owaisi house, says delhi police | असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले पर तोड़फोड़, हिरासत में हिन्दू सेना के 5 सदस्य

नई दिल्ली: AIMIM चीफ और लोक सभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है. उनके घर की नेमप्लेट और लाइट को नुकसान पहुंचाया गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

हिरासत में हिन्दू सेना के 5 सदस्य

दिल्ली पुलिस ने हिन्दू सेना से जुड़े पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Asaduddin Owaisi
तोड़फोड़ के बाद घर के बाहर स्टाफ और अन्य लोग

ओवैसी फिलहाल उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं और हाल ही में उनकी पार्टी ने यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वह बीते दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी थी. ओवैसी लगातार पूरे देश में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने की जुगत में हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि एआईएमआईएम गुजरात में विधान सभा का चुनाव लड़ेगी. हालांकि ओवैसी ने कहा कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला पार्टी की स्टेट यूनिट करेगी.

Source link

Leave a Comment