सबकी खबर , पैनी नज़र

सेनाओं के सम्मान में मनाया जाता है झण्डा दिवस

धर्मशाला हिमदेव न्यूज़ 07 दिसंबर 2022 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक कर्नल कंवर सिंह चहल (सेवानिवृत) ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ धर्मशाला तथा योल केंट छावनी के अधिकारियों को लैपल्स पिन व झण्डा लगाकर इसका शुभारंभ किया।
कर्नल ने कहा कि भारतीय स्थल, जल और वायु सेना के सम्मान में प्रति वर्ष सात दिसम्बर को झण्डा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन लोगों को एक विशेष झण्डा देकर सैनिकों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए धन एकत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एकत्रित धन राशि प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण पर व्यय की जाती है।
इस अवसर पर समाज सेविका संतोष कटोच द्वारा झण्डा दिवस निधि के लिए 10 हजार रुपये दान स्वरूप भेंट किये।