सबकी खबर , पैनी नज़र

आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए पूर्व विधायक ने दिए पेंशन से 50 हजार रुपये

मंडी, 07 जुलाई। दंरग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने आज आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी को पेंशन से 50 हजार रुपये का अंशदान दिया है। उन्होंने सोमवार को इस राशि का चैक अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह को भेंट किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने उनका इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज के अन्य वर्गो से भी जिला के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए आगे आने का आह्वान किया है।