



नरसिंहपुर/बैतूलः मध्य प्रदेश के दो जिलों आज आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी. जहां बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. बैतूल जिले में एक ही गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि नरसिंहपुर जिले के एक गांव में एक पूरा परिवार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिजली गिरने से दो की मौत
पहली घटना बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के ढोकली गांव की है. जहां गुरुवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई वहीं 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें हंड्रेड डायल एवं 108 एंबुलेंस की मदद से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी पुलिस अस्पताल पहुंची और मर्ग कायम कर लिया है.
अलग-अलग स्थानों पर गिरी बिजली
बताया जा रहा है कि ढोकली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरी. जहां एक महिला विसंती वटकर और एक पुरूष साभु की मौत हो गई. वहीं दो महिलाएं और एक युवक घायल हो गया. घायलों के नाम तारा वटके, सावित्री उइके और कैलाश वटके है. जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि कैलाश और तारा की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पहली घटनाः बरगद के पेड़ पर गिरी बिजली
घायल सावित्री उइके का कहना है कि वह तारा और विसंती के साथ खेत में मक्का तोड़ने गई थी, इसी दौरान बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए सभी लोग बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जिसे विसंती की मौत हो गई और तारा और सावित्री घायल हो गई. सावित्री ने बताया कि तारा गर्भवती है.
दूसरी घटनाः खेत में गिरी बिजली
दूसरी घटना में साभु उइके और कैलाश जंगल में बकरी चराने गए थे. इसी दौरान उन पर भी बिजली गिर गई. इससे साभु की मौत हो गई, जबकि कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया. घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि ढोकली गांव दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई
नरसिंहपुर जिले में दो की मौत, चार घायल
वहीं बैतूल के अलावा नरसिंहपुर जिले में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया और देखते ही देखते एक पूरा परिवार इस प्राकृतिक घटना के कहर से बर्बाद हो गया. आकाशीय बिजली की चपेट में सात लोग आ गए. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घटना नवेरी गांव की बताई जा रही है. एक घायल ने बताया कि उनका पूरा परिवार खेत पर मक्के की फसल को इकट्ठा करने गया था. तभी अचानक बिजली गिरी, जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो भैंसों की भी मौत हो गई. जबकि घायलों का नरसिंहपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः जादू-टोने के चलते सौतेली मां ने बेटे और बेटी को मार डाला, गले-प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया वार
WATCH LIVE TV