Ranchi: झारखंड में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं, लेकिन राजधानी रांची में तो बारिश और जलजमाव हादसे का सबब बन गयी. यहां एक बुजुर्ग फल विक्रेता उफनते नाले में गिर कर बह गए और घंटों बाद भी उन्हें तलाशा नहीं जा सका.
रांची में पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश हादसे का सबब बन गयी. पंडरा स्थित पंचशील नगर मोहल्ले में बुजुर्ग फल विक्रेता अजय प्रसाद अग्रवाल उफनते नाले में गिर कर बह गए. हादसा बुधवार शाम को हुआ, जब 55 साल के अजय प्रसाद काम खत्म कर घर लौट रहे थे. रात भर स्थानीय लोग खुद से नाले में उनकी तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. सुबह नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम पंचशील नगर पहुंची और बुजुर्ग की तलाश शुरू की, लेकिन घंटों बाद भी कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: ‘जल’ ने जाम की जिंदगी ! जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा मंडराया, चांडिल डैम से छोड़ा गया पानी
बाद में NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और नाले में डूबे शख्स की तलाश शुरू की, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी सफलता न मिलने पर टीम लौट गयी. उसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से निगम कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से तलाश जारी रखी, लेकिन उनके हाथ भी कुछ नहीं लगा.
पंडरा में बीती रात साइकिल सवार सब्जी विक्रेता अजय अग्रवाल जी के नाले में बह जाने की खबर सुनकर घटना स्थल पर सांसद श्री @SethSanjayMP जी के साथ पहुँचा व उनके परिवार से मिला। उक्त स्थल से ही उपायुक्त से बात की जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुँची। अजय जी की खोज जारी है। pic.twitter.com/uNG1ceBbYy
— CP Singh (@bjpcpsingh) September 16, 2021
घंटों बीतने के बाद भी बुजुर्ग शख्स का कोई पता नहीं चल पाया, इस बीच सूचना मिलने पर रांची के सांसद संजय सेठ और रांची के विधायक सीपी सिंह भी मौके पर पहुंचे. दोनों ने बुजर्ग शख्स के परिवार से मुलाकात की. बाद में दोनों नेताओं ने नगर निगम के अफसरों के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की. दोनों ने कहा की यह घटना नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई है.
राँची नगर निगम क्षेत्र के पंचशील नगर, सहदेव कॉलोनी निवासी अजय बीती रात बिना स्लैब के नाले में तेज बहाव में बह गए। 12 घंटे बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया। पूर्व मंत्री व विधायक श्री @bjpcpsingh जी के साथ उक्त स्थल पर पहुँचा, घटना की जानकारी लिया। @rmccommissioner @JharkhandCMO pic.twitter.com/sEe269eXzz
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) September 16, 2021
वैसे इस घटना ने रांची नगर निगम की पोल खोल कर रख दी.दो दिन की बारिश ने ना सिर्फ शहर की सूरत बिगाड़ कर
रख दी बल्कि हादसे का सबब भी बन गयी. रांची नगर निगम हालात से सबक लेने को भी तैयार नहीं दिखता, क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है.
(इनपुट: अभिषेक भगत)