सबकी खबर , पैनी नज़र

fruit vendor fell in overflowing drain | रांची में हादसे का सबब बनी बारिश! उफनते नाले में गिरे बुजुर्ग फल विक्रेता, घंटों बाद भी नहीं मिला सुराग

Ranchi: झारखंड में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं, लेकिन राजधानी रांची में तो बारिश और जलजमाव हादसे का सबब बन गयी. यहां एक बुजुर्ग फल विक्रेता उफनते नाले में गिर कर बह गए और घंटों बाद भी उन्हें तलाशा नहीं जा सका.

रांची में पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश हादसे का सबब बन गयी. पंडरा स्थित पंचशील नगर मोहल्ले में बुजुर्ग फल विक्रेता अजय प्रसाद अग्रवाल उफनते नाले में गिर कर बह गए. हादसा बुधवार शाम को हुआ, जब 55 साल के अजय प्रसाद काम खत्म कर घर लौट रहे थे. रात भर स्थानीय लोग खुद से नाले में उनकी तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. सुबह नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम पंचशील नगर पहुंची और बुजुर्ग की तलाश शुरू की, लेकिन घंटों बाद भी कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: ‘जल’ ने जाम की जिंदगी ! जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा मंडराया, चांडिल डैम से छोड़ा गया पानी

बाद में NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और नाले में डूबे शख्स की तलाश शुरू की, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी सफलता न मिलने पर टीम लौट गयी. उसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से निगम कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से तलाश जारी रखी, लेकिन उनके हाथ भी कुछ नहीं लगा.

घंटों बीतने के बाद भी बुजुर्ग शख्स का कोई पता नहीं चल पाया, इस बीच सूचना मिलने पर रांची के सांसद संजय सेठ और रांची के विधायक सीपी सिंह भी मौके पर पहुंचे. दोनों ने बुजर्ग शख्स के परिवार से मुलाकात की. बाद में दोनों नेताओं ने नगर निगम के अफसरों के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की. दोनों ने कहा की यह घटना नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई है.

वैसे इस घटना ने रांची नगर निगम की पोल खोल कर रख दी.दो दिन की बारिश ने ना सिर्फ शहर की सूरत बिगाड़ कर 
रख दी बल्कि हादसे का सबब भी बन गयी. रांची नगर निगम हालात से सबक लेने को भी तैयार नहीं दिखता, क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है.

(इनपुट: अभिषेक भगत)

Source link

Leave a Comment