



नई दिल्ली: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है और यही वजह है कि शो लगातार टॉप पर बना हुआ है. शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर सई के किरदार को. इस शो में सई का रोल निभाया है आयशा सिंह (Ayesha Singh) ने. आयशा जितनी चुलबुली शो में नजर आती हैं, उतनी ही चुलबुली वो असल जिंदगी में भी हैं, लेकिन एक्ट्रेस बनना कभी भी उनका पहला सपना नहीं था.
विराट की पत्नी सई
‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल टीआपी की लिस्ट में टॉप पर है. यह सीरियल के प्रेम त्रिकोण है जिसमें अदाकारा आयशा सिंह (Ayesha Singh), नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) लीड रोल निभा रहे हैं. गुम है किसी के प्यार में सीरियल एक मराठी फैमिली की कहानी है. सीरियल में नागपुर का चव्हाण परिवार दिखाया है जिसमें आयशा सिंह विराट की पत्नी और चव्हाण परिवार की बहू सई जोशी के किरदार में है.
सई को लोग करते हैं खूब पसंद
आयशा सिंह (Ayesha Singh) को इस सीरियल की बदौलत अच्छी खासी लोकप्रियता और पहचान मिली है. आयशा ने इस मामले में कहा था, ‘मैंने शो में सई की भूमिका को समझने के लिए बहुत सी मराठी फिल्में देखीं.’ आयशा सिंह सई जोशी का लीड रोल निभा रही हैं. आयशा सिंह वकालत छोड़ अभिनय की दुनिया में आईं हैं. उनके एक्ट्रेस बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. आयशा सिंह ने इस सीरियल की बदौलत अच्छी खासी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है और उनका किरदार खूब पसंद किया जा रहा है.
वकील होतीं सई
आयशा सिंह (सई) (Ayesha Singh) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही पेशे से लॉयर भी हैं. उन्होंने खुद बताया था कि वह लायर्स के परिवार से आती हैं और उन्हें अपनी इंटर्नशिप के दौरान कुछ मामलों पर काम करने का मौका मिला. तब उन्हें लगा कि असली अदालत का कोर्ट रूम उतना मनोरंजक नहीं हैं जितना फिल्मों और धारावाहिकों में दिखाया जाता है.
एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम
आयशा सिंह (Ayesha Singh) ने बताया था, ‘मैं लॉ में आगे बढ़ने के लिए जब मुंबई पहुंची तो वहां मैंने एक्टिंग वर्कशॉप करना शुरू कर दिया. मेरे परिवार को जब इसके बारे में पता चला तो उनकी सहमति लेने के लिए मुझे अपने अंदर के वकील का इस्तेमाल करना पड़ा. तब जाकर वह एक्टिंग की तरफ आ सकीं.’ आयशा सिंह ने साल 2015 में डोली अरमानों की सीरियल से डेब्यू किया था. इसके बाद वह जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त सीरियल में नजर आईं.
यह भी पढ़ें- Imlie ने अपने ससुर के संग खूब मटकाई कमर, वीडियो देख आदित्य का होगा बुरा हाल!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें