सबकी खबर , पैनी नज़र

Gold Silver Rate 25 September 2021 Know Gold Rates in Lucknow and Kanpur upns | Gold-Silver Rate Today: सस्ता या महंगा हुआ सोना-चांदी? जानें लखनऊ-कानपुर में आज का रेट

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में 25 सितंबर को भी सोने और चांदी की कीमतें बदली हैं. जहां चांदी के दाम बीते दिन के बराबर ही हैं, तो वहीं सोने के दामों में उछाल दिख रहा है. इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. शनिवार 25 सितंबर को लखनऊ में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 44,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट गोल्ट का रेट 47,100 है. 

नोएडा में 24 कैरेट सोना 49480 रुपये का है तो वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 45350 है. 23 सितंबर को भाव 47,780.0 रुपये पर बंद हुआ. चांदी 400.0 रुपये गिर कर 400.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई. पिछला बंद भाव 62,630.0 रुपये प्रति किलोग्राम का था. बुधवार को कानपुर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 47,740.0 रुपये और चांदी का भाव 61,870.0 रुपये था.

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में नया एंगल लेकर आया राजस्थान का एक बैग, जांच में पता चली यह बात

वहीं, सिल्वर का प्राइस बीते दिन जितना ही है. यानी 606 रुपये प्रति 10 ग्राम, 6060 रुपये प्रति 100 ग्राम और 60600 रुपये प्रति किलो. 
 
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Deen Dayal Upadhyay: आज भी नहीं सुलझी भाजपा के पितृ पुरुष के निधन की गुत्थी, जानें उस रात क्या हुआ था

हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरुर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment