सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 16, 2026 1:31 pm

रोजगार का सुनहरा मौका, 100 पदों के लिए साक्षात्कार

धर्मशाला ( हिमदेव न्यूज़ ) 2 मई, 2023: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि अरिहंत स्पिनिंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल की एक इकाई), इंडस्ट्रियल एरिया – मलेरकोटला, पंजाब ने ट्रेनीज के 100 पद अधिसूचित किए हैं। इनमें 40 पद पुरुष तथा 60 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इन्हें भरने के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में 4 मई को पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं, कद कम से कम 4 फुट 10 इंच या इससे अधिक, वजन कम से कम 40 किलोग्राम तथा आयु 18 से 25 वर्ष रखी गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ट्रेनिंग अवधि के दौरान दो महीने तक 8540 रुपये, अगले 2 महीने ट्रेनिंग अवधि के दौरान 9060 रुपये तथा 4 महीने बाद 11 हजार 110 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8146626174 पर संपर्क किया जा सकता है।