सबकी खबर , पैनी नज़र

Golden opportunity to become an officer in Indian Navy without examination read details apply soon on joinindiannavy.gov.in | भारतीय नौसेना में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, Details पढ़ जल्द करें Apply

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, Indian Navy ने एक्जीक्यूटिव, तकनीकी और एजुकेशन ब्रांच के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी, Details पढ़ जल्द करें Apply

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी- 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 18 सितंबर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर 2021

रिक्ति विवरण:
एक्जीक्यूटिव ब्रांच

  • सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] / हाइड्रो कैडर- 45 पद
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी)- 04 पद
  • ऑब्जर्वर- 08 पद
  • पायलट- 15 पद
  • लॉजिस्टिक्स- 18 पद

एजुकेशन ब्रांच

  • शिक्षा शाखा- 18 पद

तकनीकी ब्रांच

  • इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा)- 27 पद
  • विद्युत शाखा (सामान्य सेवा)- 34 पद
  • नेवल आर्किटेक्ट (एनए)- 12 पद

ये भी पढ़ें- 10वीं पास बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका! बिना परीक्षा-इंटरव्यू के मिलेगी सरकारी नौकरी, यहां पढ़ें Details

योग्यता मानदंड:
एक्जीक्यूटिव ब्रांच

  • सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)]/ हाइड्रो कैडर- उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए.
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी)/ऑब्जर्वर/पायलट- AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बीई/बी.टेक डिग्री होनी चाहिए. साथ ही न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए.

एजुकेशन ब्रांच

  • उम्मीदवारों को बीएससी में भौतिकी के साथ (गणित / परिचालन अनुसंधान) एमएससी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही एमए (इतिहास) में न्यूनतम 55% अंक और न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई / बी.टेक डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रिकल) होनी चाहिए.

तकनीकी ब्रांच

  • इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा)- उम्मीदवारों को (i) वैमानिकी (ii) एयरो स्पेस (iii) ऑटोमोबाइल (iv) नियंत्रण इंजीनियरिंग (v) औद्योगिक इंजीनियरिंग और प्रबंधन (vi) इंस्ट्रुमेंटेशन (vii) इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल (viii) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल (ix) मरीन (x) मेक्ट्रोनिक्स (xi) मेटलर्जी (xii) प्रोडक्शन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/B.Tech डिग्री होनी चाहिए.
  • इलेक्ट्रिकल ब्रांच (सामान्य सेवा)- (i) इलेक्ट्रिकल (ii) इलेक्ट्रॉनिक्स (iii) इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (iv) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (v) एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (AEC) vi) इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन (vii) टेली कम्युनिकेशन (viii) इंस्ट्रुमेंटेशन (ix) इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन (x) एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन (xi) इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल (xii) पावर इंजीनियरिंग (xiii) पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/B.Tech डिग्री होनी चाहिए.
  • नेवल आर्किटेक्ट (एनए)- उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ (आई) एरोनॉटिकल (ii) एयरो स्पेस (iii)) सिविल (iv) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल / मैकेनिकल (v) मरीन इंजीनियरिंग (vi) मेटलर्जी ( vii) नेवल आर्किटेक्चर (viii) ओशन इंजीनियरिंग (ix) शिप टेक्नोलॉजी (x) शिप बिल्डिंग (xi) शिप डिजाइन बीई / बी.टेक डिग्री होनी चाहिए.

Source link

Leave a Comment