



धर्मशाला 13 /02 /2025: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मन्त्री श्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया की भारत सरकार ने 12 देशों , जापान ,माल्टा , मोरक्को , नीदरलैण्ड , स्विट्ज़रलैंड , तंज़ानिया , ज़ाम्बिया , ऑस्ट्रेलिया , मालदीव , कनाडा, बोत्सवाना और न्यूज़ीलैण्ड के साथ “ओपन स्काई एग्रीमेंट “पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके परिणाम स्वरुप इन देशो को जाने और इन देशो से आने बाले यात्रियों की संख्या 2017 के दो मिलियन से बढ़ कर 2024 में 3.2 मिलियन तक बढ़ गई है / उन्होंने बताया की “ओपन स्काई एग्रीमेंट ” के अन्तर्गत दोनों देशों में हवाई यातायात में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिलती है / उन्होंने कहा की ओपन स्काई एग्रीमेंट के तहत दोनों देशो की अधिकृत एयरलाइन्स को सम्बन्धित हवाई अड्डों पर स्लॉटउपलब्ध होने पर असीमित उड़ानें भरने की अनुमति है / इसके अन्तर्गत भारत में दिल्ली ,मुंबई ,कोलकत्ता , चेन्नई , हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डे चिह्नित किये गए गए