लाहौल के हालत तो और खराब हैं, यहाँ गोभी की बम्पर फसल हुई थी। लेकिन आपदा में सड़कें बंद होने की वजह से बाज़ार तक नहीं पहुँच पाई और अब खेतों में ही सड़ रही है, पूरे क्षेत्र में महामारी फैलने का ख़तरा मंडरा रहा है।
फसलें सड़ जाने की वजह से किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई कैसे होगी। जिस रास्ते पर सरकार चली है उससे यह साफ़ है कि सरकार को यहाँ हुए नुकसान का अंदाजा नहीं है।
Post Views: 49




