सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 5, 2026 7:54 am

आपदा राहत के लिए सरकार के प्रयास नाकाफी, लोगों को नहीं मिली उचित मदद : जयराम ठाकुर*

नेता प्रतिपक्ष ने सराज विधानसभाक्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, सुनी समस्याएं*

पटीकरी–भहड़ा–शील–काशीम्बलीधार सड़क निर्माण पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों ने जताया आभार* 

मण्डी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।  इस दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आपदा प्रभावितों से मिले। उनका हाल-चाल लिया और आपदा राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा आपदा की वजह से लोगों का बहुत नुकसान हुआ पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत नुकसान हुआ लेकिन लोगों को किसी भी प्रकार से जरूरी राहत सरकार से नहीं मिल पाई है। अब कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है सर्दी का मौसम पूरे जोर पर है। ऐसे में लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।
जयराम ठाकुर के बागाचनोगी के दौरे के दौरान बागाचनोगी उप-तहसील के लोअर बेल्ट की मुख्य सड़क पटीकरी–भहड़ा–शील–काशीम्बलीधार के पूर्ण रूप से निर्मित होने पर आज क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों ने आकर नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया। बेहद मुश्किल मानी जा रही इस सड़क का निर्माण कार्य जयराम ठाकुर द्वारा ही शुरू कराया गया था और इसके संपूर्ण बजट का प्रावधान भी उनकी सरकार द्वारा किया जा चुका था। बहुत समय से यह सड़क के निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी, क्योंकि यह क्षेत्र पूरी तरीके से सड़कों से कटा हुआ था। नेता प्रतिपक्ष ने इस सड़क के निर्माण के पूरा होने को क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए सभी क्षेत्र वासियों का बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के पीठ का बोझ उतारने का उन्होंने जो सपना देखा था उस पर पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण से आजीवन काम करते रहेंगे।
इसके उपरांत जयराम ठाकुर ने छतरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गत्तू एवं झरेड़ में आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट  कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा हर संभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने  कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। इसी क्रम में पण्डोह क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुकलाह के आपदा प्रभावित परिवारों से भी भेंट-वार्ता की गई। प्रभावितों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को विस्तार से जाना गया और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।