सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 2, 2025 10:16 pm

राज्यपाल ने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनज़र राज्य की तैयारियों की समीक्षा की

शिमला 9 मई, 2025, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शांति, कानून और व्यवस्था तथा सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के दृष्टिगत आज राजभवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ओंकार शर्मा और पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा उपस्थित थे।
राज्यपाल ने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया और पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। उन्होंने आगाह किया कि पाकिस्तान हताश होकर हमला करने का दुस्साहस कर सकता है, जिसके लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।
मुख्य सचिव ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि अल्पावधि वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को पहले ही निर्वासित किया जा चुका है। राज्य में कश्मीरी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले हिमाचली छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा पर भी नज़र रखी जा रही है।
मुख्य सचिव ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा की है। उन्हें नियमित निगरानी, मॉकड्रिल करने और सुरक्षित घरों की स्थापना सहित आपदा प्रबंधन उपायों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लोगों और विभिन्न एजेंसियों को जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी मॉकड्रिल आयोजित की गई है। संवेदनशील खुफिया मामलों को संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया गया है।
राज्यपाल ने विशेष रूप से पठानकोट के निकट इंदौरा और नुरपूर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और जनता को सचेत रहने के लिए केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्णय लेने को कहा।
राज्यपाल ने जनता से शांत रहने, अफवाह से बचने और भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जारी अधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन तथा आवश्यक सेवाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे।