सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 30, 2025 10:08 am

20 से 31 अगस्त तक सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला पर आयोजित होंगे अग्निवीर भर्ती के ग्राउंड टेस्ट

धर्मशाला, 8 अगस्त: सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर  के द्वारा सूचित किया गया  है कि भर्ती वर्ष 2025-26 की अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर  क्लर्क/ स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर टेªडसमेन (Tradesman) (दसवीं पास), अग्निवीर टेडसमेन (आठवीं पास) के ग्राउंड टेस्ट के एडमिट कार्ड 06 अगस्त, 2025 को जारी किये जा चुके हंै। उम्मीदवार अपना एडमिट काॅर्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in  से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह निजी तौर पर अथवा ईमेल aropalampur@gmail.com या दूरभाष नम्बर 88940.88311  के द्वारा सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर से संपर्क कर सकते हैं। यह ग्राउंड टेस्ट 20 अगस्त, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित किया जायेंगे। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में दिये गये समय, तारीख पर ही ग्राउंड टेस्ट  के लिये आयें, साथ मे वह अपने मूल दस्तावेज, प्रवेश पत्र, पहचान पत्र जरूर लायें। सभी उम्मीदवारों को यह भी सुचित किया जाता है कि वह अडापेबिल्टि टेस्ट के लिये अपना एंड्रॉयड मोबाइल फोन साथ में लायें।